Wednesday 20 September 2017

B complex

विटामिन बी-काम्पलेक्स शरीर को जीवनी शक्ति देने के लिए अति आवश्यक होता है। इस विटामिन की कमी से शरीर अनेक रोगों का गढ़ बन जाता है। विटामिन-बी के कई विभागों की खोज की जा चुकी है। ये सभी विभाग मिलकर ही विटामिन बी-काम्पलेक्स कहलाते हैं। हालांकि सभी विभाग एक दूसरे के अभिन्न अंग हैं, लेकिन फिर भी सभी आपस में भिन्नता रखते हैं। विटामिन बी-काम्पलेक्स 120 सेंटीग्रेड तक की गर्मी सहन करने की क्षमता रखता है। उससे अधिक ताप यह सहन नहीं कर पाता और नष्ट हो जाता है। यह विटामिन पानी में घुलनशील है। इसका प्रमुख कार्य स्नायु को स्वस्थ रखना तथा भोजन के पाचन में सक्रिय योगदान देना होता है। भूख को बढ़ाकर यह शरीर को जीवनी शक्ति देता है। ये खाए-पिए हुए पदार्थों को अंग लगाने में सहायता प्रदान करता है। क्षार पदार्थों के संयोग से यह बिना किसी ताप के नष्ट हो जाता है, पर अम्ल के साथ उबाले जाने पर भी नष्ट नहीं होता। विटामिन-`बी´ काम्पलेक्स की कमी से उत्पन्न होने वाले रोग- हाथ पैरों की उंगलियों में सनसनाहट होना। मस्तिष्क की स्नायु में सूजन व दोष होना। पैर ठण्डे व गीले होना। सिर के पिछले भाग में स्नायु दोष हो जाना । मांसपेशियों का कमजोर होना । हाथ-पैरों के जोड़ अकड़ना। शरीर का वजन घट जाना। नींद कम आना। मूत्राशय मसाने में दोष आना । महामारी की खराबी होना । शरीर पर लाल-चकत्ते निकलना। दिल कमजोर होना । शरीर में सूजन आना । सिर चकराना । नजर कम हो जाना। पाचन क्रिया की खराबी होना ।

No comments:

Post a Comment